स्कूलों में छुट्टियों को लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री का आया ये बड़ा ब्यान

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Jan, 2024 11:18 PM

this big statement from punjab education minister regarding holidays in schools

कड़ाके की ठंड में स्कूलों में फिर से छुटियां होने का इंतजार कर रहे बच्चों, पेरेंट्स और टीचर्स के लिए यह खबर बहुत जरूरी है।

लुधियाना (विक्की): कड़ाके की ठंड में स्कूलों में फिर से छुटियां होने का इंतजार कर रहे बच्चों, पेरेंट्स और टीचर्स के लिए यह खबर बहुत जरूरी है। दरअसल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने साफ कर दिया है कि कड़कती सर्दी के बावजूद भी स्कूलों में अब और छुट्टियां नहीं होंगी। आज पीएयू में आयोजित नेशनल खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह भी महसूस कर रहे हैं कि सर्दी बहुत है, लेकिन शैक्षिक कैलेंडर के हिसाब से अभी छुट्टी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष स्टूडेंट्स को 230 दिन स्कूल जाना जरूरी होता है लेकिन इस सैशन में बाढ़ के चलते पहले ही काफी छुट्टियां हो चुकी हैं, जिसके कारण अभी छुट्टियां करना संभव नहीं है। 

बैंस ने कहा कि इस साल लोकसभा चुनाव भी हैं, जिसके चलते बोर्ड परीक्षा भी फरवरी में शुरू की जा रही हैं। इसलिए छात्रों के पास स्कूलों में आकर रिवीजन करने का बहुत कम समय है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के स्कूलों में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और ग्लाडा से जगह लेकर नए स्कूल बनाए जाने की योजना तैयार की गई है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए उन्होंने लुधियाना के विधायकों से कल मीटिंग भी की है ताकि जगह चिन्हित की जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!