Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Dec, 2025 05:54 PM

फगवाड़ा रोड पर स्थित गोयल पाइप एंड हार्डवेयर पर स्विफ्ट कार चालक चोर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर चलता बना। इस मामले की पूरी सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा गया है कि कथित चोर एक स्विफ्ट कार में आता है।
होशियारपुर (राकेश): फगवाड़ा रोड पर स्थित गोयल पाइप एंड हार्डवेयर पर स्विफ्ट कार चालक चोर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर चलता बना। इस मामले की पूरी सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा गया है कि कथित चोर एक स्विफ्ट कार में आता है। उस समय सुबह के 6 बजे कर 32 मिनट हुए हैं। एक लोहे की राड से दुकान का शटर तोड़ता है और उसके बाद अंदर जाकर तीन गल्लों में से नगदी लेकर गाड़ी में सवार होकर चला जाता है।
जब वह गाड़ी से उतरता है तो वह अपने मुंह पर अपनी पहचान छुपाने के लिए मंकी कैप डाल लेता है। यह चोरी ठीक उसी अंदाज में हुई है जैसे एक दिन पहले मुकेरियां में हुई थी।
दुकान के मालिक दीपक गोयल ने बताया कि चोर केवल दुकान में रखी नकदी ही लेकर गए हैं। बाकी का सामान वैसे का वैसा पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को पुलिस की कष्ट बढ़ानी चाहिए क्योंकि अगर ऐसा ना किया गया तो चोरों की हौंसले और बढ़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया है। वहां से फिंगरप्रिंट स्पैशलिस्ट सुच्चा सिंह मौके पर आए हैं तथा अपनी जांच शुरू कर रहे हैं। उन्होंने चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।