Edited By Kalash,Updated: 17 Dec, 2025 04:50 PM

चोरों ने एक घर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
लुधियाना (गौतम): शहीद भगत सिंह नगर में 12 दिसम्बर को चोरों ने एक घर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के दौरान घर के लोग समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे, वापस आए तो उन्हें वारदात का पता चला। जब उन्होंने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो उन्होंने चोरों की पहचान कर ली और खुद ही पकड़ कर थाना सदर की पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने घर के मालिक सेवक सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया है। सेवक सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ बाहर गया हुआ था, जब वापस आया तो देखा कि अंदर मेन गेट के ताले टूटे हुए है और अंदर जा कर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में लगी दो एलसीडी, 60 हजार रुपए की नकदी, 2 गैसे सिलेंडर, करीब 8 तोले सोने के आभूषण व अन्य सामान गायब था। सेवक सिंह ने बताया कि फुटेज चैक करने के बाद उन्होंने खुद ही 3 चोरों को ढूढ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। चोरों ने उनके सामने वारदात करने की बात भी स्वीकार कर ली। लेकिन हैरानी है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन चोरों से बरामदगी नहीं करवा रही। उन्हें यह कह कर टाला जा रहा है कि पकड़े गए तीनों चोरी की बात को कबूल नहीं कर रहे है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here