Edited By Urmila,Updated: 15 Dec, 2025 10:33 AM

ब्लॉक माछीवाड़ा के एक गांव में मकान मालिक ने अपने घर में किराए पर रहने वाले परिवार की 9 साल की बच्ची के साथ रेप करने का मामला सामने आया है।
माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): ब्लॉक माछीवाड़ा के एक गांव में मकान मालिक ने अपने घर में किराए पर रहने वाले परिवार की 9 साल की बच्ची के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को बयान दर्ज कराते हुए बताया कि वह गांव में एक मकान में किराए पर रहती है, जिसका मालिक भी उसी घर में रहता है। बच्ची की मां के मुताबिक, उसका पति और वह दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए घर से बाहर जाते हैं और बच्चे बाद में घर लौट आते हैं। पीड़ित बच्ची ने अपनी मां को बताया कि 11 दिसंबर को वह कमरे में अकेली थी और मकान मालिक गुरदेव उसके कमरे में आया और गलत हरकतें करने लगा। उसने बच्ची को इस बारे में शोर न मचाने की धमकी दी। पीड़ित बच्ची आज अपने परिवार के साथ माछीवाड़ा थाने पहुंची जहां उसकी मां ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया।
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रमुख ने बताया कि पीड़ित लड़की के परिवार के बयानों के आधार पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की का मेडिकल करवाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here