Edited By Urmila,Updated: 15 Dec, 2025 10:57 AM

थाना जोधेवाल के अधीन आते बहादुरके रोड स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी के अढ़ाई साल के मासूम बेटे को फैक्टरी मालिक के रिश्तेदार ने कार के नीचे रौंद डाला जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।
लुधियाना (अनिल): थाना जोधेवाल के अधीन आते बहादुरके रोड स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी के अढ़ाई साल के मासूम बेटे को फैक्टरी मालिक के रिश्तेदार ने कार के नीचे रौंद डाला जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। फैक्टरी मालिक ने बिना पुलिस को सूचना दिए मासूम बच्चे के शव को दफना दिया। फैक्टरी में कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया कि वह मूल रूप में उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पिछले 15 सालों से फैक्टरी में चैकिंग-पैकिंग का काम करता है तथा फैक्टरी के अंदर ही अपने परिवार के साथ रहता है।
10 दिसम्बर को शाम करीब 6 बजे उसकी बेटी उसके पास आई जिसने बताया कि उसका अढ़ाई साल का लड़का कार्तिक कुछ बोल नहीं रहा है। बाद में उसे पता चला कि फैक्टरी के अंदर फैक्टरी मालिक का एक रिश्तेदार आया था जो अपनी कार को फैक्टरी के अंदर मोड़ रहा था और इसी दौरान उसने उसके बेटे कार्तिक को कार के नीचे रौंद डाला। फैक्टरी के मालिक बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फैक्टरी मालिक ने अपने रिश्तेदार की गलती छुपाने के लिए पुलिस को सूचना तक नहीं दी और उसके मृत बेटे कार्तिक को अस्पताल से वापस घर ले आए और अगले दिन उसे फैक्टरी के नजदीक ही दफना दिया।
3 दिन बाद पीड़ित पिता पहुंचा थाने, सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल रही पुलिस
पीड़ित का आरोप है कि 3 दिन तक फैक्टरी मालिक द्वारा उसे फैक्टरी से बाहर तक जाने नहीं दिया गया। किसी तरह शनिवार की रात वह फैक्टरी से बाहर निकला और कुछ लोगों की सहायता से थाना जोधेवाल पहुंचा जहां पर उसने सारी घटना के बारे में पुलिस को बताया व इंसाफ की गुहार लगाई गई। जब उक्त मामले बारे थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी व्यक्ति दोषी पाया गया, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फैक्टरी के अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here