Edited By Radhika Salwan,Updated: 22 Jul, 2024 04:59 PM
बीती रात चोरों ने पुलिस मुलाजिम को भी नहीं बख्शा और घर में घुसकर सामान चोरी कर लिया।
कपूरथला- बीती रात चोरों ने पुलिस मुलाजिम को भी नहीं बख्शा और घर में घुसकर सोने के गहने व नकदी चोरी कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन कोच फैक्ट्री के पास खैड़ा दोना गांव के रहने वाले सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह और उनका परिवार घर में सो रहे थे, जब सुबह 5 बजे उठे तो देखा कि कमरे को बाहर से किसी ने ताला लगाया हुआ था।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कमरे की खिड़की के पीछे देखा तो घर के दूसरे कमरे की खिड़की खुली थी और कुंडी भी टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो लोहे की अलमारी के लोक टूटे हुए थे और अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि लोहे की अलमारी के सेफ का ताला भी टूटा हुआ था, जिसमें लाखों रुपये के सोने के गहने और 50 हजार रुपये नकद चोरों ने चुरा लिए।
सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि थाना सदर कपूरथला की पुलिस को अज्ञात चोरों के बारे में सूचना दी गई थी और एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है। जांच अधिकारी ए. एस .आई हरजिंदर पाल सिंह ने बताया कि गांव में लगे सी.सी.टी.वी की जांच की जाएगी और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।