चोरों ने पुलिस मुलाजिम को भी नहीं बख्शा, कीमती सामान ले हुए फरार

Edited By Radhika Salwan,Updated: 22 Jul, 2024 04:59 PM

the thieves did not even spare the police officer and escaped with valuables

बीती रात चोरों ने पुलिस मुलाजिम को भी नहीं बख्शा और घर में घुसकर सामान चोरी कर लिया।

कपूरथला- बीती रात चोरों ने पुलिस मुलाजिम को भी नहीं बख्शा और घर में घुसकर सोने के गहने व नकदी चोरी कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन कोच फैक्ट्री के पास खैड़ा दोना गांव के रहने वाले सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह और उनका परिवार घर में सो रहे थे, जब सुबह 5 बजे उठे तो देखा कि कमरे को बाहर से किसी ने ताला लगाया हुआ था।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कमरे की खिड़की के पीछे देखा तो घर के दूसरे कमरे की खिड़की खुली थी और कुंडी भी टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो लोहे की अलमारी के लोक टूटे हुए थे और अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि लोहे की अलमारी के सेफ का ताला भी टूटा हुआ था, जिसमें लाखों रुपये के सोने के गहने और 50 हजार रुपये नकद चोरों ने चुरा लिए।

सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि थाना सदर कपूरथला की पुलिस को अज्ञात चोरों के बारे में सूचना दी गई थी और एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है। जांच अधिकारी ए. एस .आई हरजिंदर पाल सिंह ने बताया कि गांव में लगे सी.सी.टी.वी की जांच की जाएगी और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!