Edited By Urmila,Updated: 09 Aug, 2024 02:35 PM
जिले के कस्बे नौशहरा पन्नुआं में सड़क के बीच पुलिस चौकी के इंचार्ज थानेदार व मौजूदा अमृतधारी सरपंच के बीच दुकानदार की समस्या को लेकर तीखी बहस होती नजर आई है।
तरनतारन : जिले के कस्बे नौशहरा पन्नुआं में सड़क के बीच पुलिस चौकी के इंचार्ज थानेदार व मौजूदा अमृतधारी सरपंच के बीच दुकानदार की समस्या को लेकर तीखी बहस होती नजर आई है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें थानेदार ने धमकाया कि ‘सरपंचा मेरे तो दाड़ी ना पुटवा ली, तेरे मुंडे नूं घरों...’। इस वीडियो में थानेदार ने सरपंच को दाढ़ी तक नोचने की बातें कही है, जिसके संबंध में सरपंच की ओर से मुख्यमंत्री, डी.जी.पी. सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को शिकायत भेजी गई है। वहीं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को शिकायत भेजते हुए अमृतधारी सिख की बेअदबी को लेकर न्याय की मांग की गई है।
जानकारी के मुताबिक कस्बा नौशहरा पन्नुआं में कुछ रेहड़ी वालों द्वारा फल और सब्जी बेचने को लेकर गांव के सरपंच तरसेम सिंह को जानकारी दी गई थी, जिसमें कुछ दुकानदारों ने कहा कि पुलिस चौकी नौशहरा पन्नूया के थानेदार द्वारा जानबूझकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस पर अमृतधारी सरपंच तरसेम सिंह ने वहां जाकर पूरी स्थिति देखी। इसी बीच वहां आए थानेदार ए.एस.आई. गज्जन सिंह ने सरपंच तरसेम सिंह से बहस करनी शुरू कर दी और सरपंच को दाढ़ी नोचने की धमकी दे दी, साथ ही उनके घर पर छापामारी करने की बात कही, जिसके बाद वहां खड़े कुछ दुकानदारों व अन्य लोगों ने थानेदार का विरोध करना शुरू कर दिया।
इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इस बारे में सरपंच तरसेम सिंह पुत्र जागीर सिंह ने कहा कि पुलिस थाना नौशेरा पन्नुआं के प्रभारी गज्जन सिंह जानबूझकर छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों को परेशान करते हैं, जिनकी मंशा उनसे पैसे वसूलने की होती है। उन्होंने बताया कि थानेदार गज्जन सिंह बड़े दुकानदारों के पास बैठकर मुफ्त में सामान लेता है, जबकि छोटे दुकानदार ऐसा करने से मना कर देते हैं और लोगों को सस्ते में सामान बेचते हैं।
उधर की इंचार्ज गज्जन सिंह ने बताया कि सड़क छोटी होने से अक्सर वाहनों का जाम लग जाता है, जिसका मुख्य कारण सड़कों पर रिक्शा व अन्य वाहनों का खड़ा होना है। पुलिस कर्मियों के साथ अवैध रेहड़ी-फड़ी को पीछे होकर कारोबार करने की अपील करते समय सरपंच उन्हें भड़का रहा है। उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here