अमृतसर (संजीव): पहले युवती को अपनी बातों में फंसाया और फिर उसके साथ तस्वीरें खींच उसकी सगााई तुड़वाने के मामले में थान तरसिक्का की पुलिस ने सर्बजीत सिंह निवासी चक्क सिकंदर के विरुद्ध केस दर्ज किया है। रुपिंद्र कौर ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले वह हजूर साहिब गई थी। जहां आरोपी सर्बजीत भी गया हुआ था, जिसने उसके साथ नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास किया, मगर उसने उसे इंकार कर दिया, जिसके बाद आरोपी अपनी मासी की लड़की जो उसके गांव में रहती है, उसके पास आने जाने लगा और किसी तरह उसने उसका नंबर ले लिया।
इसके बाद आरोपी ने उसे अपनी बातों में फंसाया और उसकी अपने साथ तस्वीरें खींच ली। 6 माह पहले उसने आरोपी से बात करनी बंद कर दी थी, जबकि उसने उसकी तस्वीरें जहां उसकी सगाई हुई थी, वहां डाल दी और सगाई तुड़वा दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
किसानी झंडा लगा ट्रैक्टर पर बारात लेकर निकला दुल्हा
NEXT STORY