Golden Temple: प्रकाश पर्व पर आलौकिक दृश्य पेश करेंगे देसी घी के एक लाख दीए

Edited By Sunita sarangal,Updated: 13 Oct, 2019 09:49 AM

the festival of light of fourth guru shri guru ramdas ji

प्रकाश पर्व के 3 दिनों में 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के श्री हरिमंदिर साहिब में पहुंचने की संभावना है।

अमृतसर(दीपक): चौथे पातशाह श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर श्री हरिमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब में देसी घी के एक लाख दीए आलौकिक दृश्य पेश करेंगे। इसका प्रबंध शिरोमणि कमेटी ने संगत के सहयोग से किया है। मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने बताया कि श्री दरबार साहिब के चारों दरवाजों के बाहर मेज लगाकर दीयों का प्रबंध किया जाएगा, जिन्हें जलाकर संगत को सरोवर के आसपास परिक्रमा में रखना होगा। श्री हरिमंदिर साहिब में फूलों की खूबसूरत सजावट भी की जाएगी, जिसकी सेवा मुम्बई निवासी इकबाल सिंह करवा रहे हैं।

PunjabKesari 
उन्होंने बताया कि प्रकाश पर्व के 3 दिनों में 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के श्री हरिमंदिर साहिब में पहुंचने की संभावना है। इसके लिए शिरोमणि कमेटी ने सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए हैं। इस मौके पर सचिव महेन्द्र सिंह आहली, निजी सचिव इंजी. सुखमिन्द्र सिंह, मैनेजर जसविन्द्र सिंह दीनपुर, अतिरिक्त सचिव प्रताप सिंह, उप-सचिव कुलविन्द्र सिंह रमदास, सतिन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह बुट्टर, सहायक सुपरिटैंडेंट मलकीत सिंह बहड़वाल, अतिरिक्त मैनेजर लखबीर सिंह, परमजीत सिंह, निशान सिंह, जगतार सिंह आदि मौजूद थे।


PunjabKesari, The festival of light of fourth guru Shri Guru Ramdas ji
 

प्रकाश पर्व के समागमों का विवरण

  • 13 अक्तूबर को पड़ताल गायन शैली कीर्तन दरबार से प्रकाश पर्व समागमों की शुरूआत होगी। श्री गुरु रामदास जी की पवित्र बाणी पर आधारित यह अनूठा कीर्तन समागम गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल में रात 7 बजे से देर रात तक चलेगा। 
  • 14 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे श्री अकाल तख्त साहिब से सजाया जाने वाला नगर कीर्तन आलौकिक होगा जो पुरातन शहर के 12 दरवाजों से होता हुआ श्री अकाल तख्त साहिब में सम्पन्न होगा। नगर कीर्तन में स्कूलों, कालेजों के 3 हजार विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त अफगानी, खोसती संगत के साथ जम्मू-कश्मीर, दुबई आदि से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे। 
  • 14 अक्तूबर की रात राग दरबार सजाया जाएगा, जिसकी परम्परा लंबे अर्से से चलती आ रही है।
  •  
  • PunjabKesari 
  • 15 अक्तूबर को प्रकाश पर्व वाले दिन श्री हरिमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और बाबा अटल राय साहिब में जलौ सजेंगे। गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब में समागम के दौरान 52 किरतियों को 11-11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा और 52 होनहार व जरूरतमंद विद्यार्थियों को एक वर्ष की फीस दी जाएगी। बीते दिनों से स्कूली बच्चों में करवाए गए अलग-अलग मुकाबलों के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। रात को आतिशबाजी और दीपमाला होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!