18 सालों से खड़े होकर तप कर रहे साधू के पैर बने पत्थर, फिर भी नहीं भंग की तपस्या (तस्वीरें)

Edited By Tania pathak,Updated: 10 Apr, 2021 04:17 PM

the feet of monk become stone who have been standing for 18 years

उनकी परमात्मा के प्रति ऐसी लगन है कि उन्होंने प्रण किया है जब तक जीवन है, वह सारी उम्र खड़े होकर जिंदगी व्यतीत करेंगे और कभी भी इस तपस्या को भंग नहीं होने देंगे।

चंडीगढ़ (टक्कर): पंजाब की धरती गुरुओं, पीरों, ऋषियों, मुनियों और तपस्वियों की धरती के तौर पर जानी जाती है। आज भी इस धरती पर एक साधू रोशन मुनि जी हैं, जोकि विश्व शांति के लिए अनोखी तपस्या कर रहे हैं। दुनिया में अमन, शांति का माहौल कायम रहे, इसके लिए बाबा रोशन मुनि पिछले 18 सालों से खड़े होकर तप कर रहे हैं, जिसके कारण उनके पैर भी कठोर हो गए परन्तु उनकी परमात्मा के प्रति ऐसी लगन है कि उन्होंने प्रण किया है जब तक जीवन है, वह सारी उम्र खड़े होकर जिंदगी व्यतीत करेंगे और कभी भी इस तपस्या को भंग नहीं होने देंगे।

PunjabKesari
पंजाब और हिमाचल की सरहद पर बसे जिला रोपड़ का एक गांव खेड़ा कलमोट है, जोकि छोटी-छोटी पहाड़ियों में घिरा हुआ है। पहाड़ की ऊंची चोटी पर बना सुंदर मंदिर इस बियाबान और जंगल भरे रास्ते से निकलने वाले लोगों को अपने तरफ आकर्षित करता है। पहाड़ी की चोटी पर बने सुंदर मंदिर में तपस्या कर रहे रौशन मुनि ने बताया कि करीब 18 साल पहले वह घूमते हुए इस स्थान पर आए, जहां उन्होंने मंदिर का निर्माण शुरू करवाया। साधू रौशन मुनि के श्रद्धालुओं के अनुसार उन्होंने बाबा जी को जमीन पर न कभी बैठे देखा और न ही कभी बिस्तर पर सोते देखा।

PunjabKesari
रात को आराम करने के लिए मंदिर में एक विशेष चबूतरा बनाया हुआ है और बाबा जी उस चबूतरे पर अपना सिर रख कर सो जाते हैं। दिन के समय पर भी लकड़ी का झूला बनाकर उस पर हाथ रख कर ठहर जाते हैं। इस तपस्या के कारण रौशन मुनि जी के पैर सूजने के कारण पत्थर बने हुए दिखाई देते है, वहीं उनके पैरों पर कई जख्म भी थे। श्रद्धालुओं के अनुसार कई बार मौसम के बदलाव और खड़े हो कर तपस्या के कारण बाबा जी के पैरों में कीट-मकोड़े तक चलते दिखाई दिए परन्तु उन्होंने कभी भी अपनी तपस्या भंग नहीं की और परमात्मा में विश्वास रखते हुए अपना तप जारी रखा।

PunjabKesari
साधू रोशन मुनि जी जोकि मंदिर में माथा टेकने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ बहुत ही कम बोलते हैं। उन्होंने सिर्फ़ इतना ही बताया कि वह यह तपस्या विश्व शांति के लिए कर रहे हैं और उनकी बचपन से ही प्रभु भक्ति में लगन थी। रौशन मुनि जी ने अपना पिछला गांव होशियारपुर के साथ सबंधित बताया परन्तु पंजाब की धरती पर विश्व शांति के लिए इस अनोखी तपस्या से इस राज्य के लोग ही अनजान हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!