Edited By Vatika,Updated: 30 Nov, 2022 03:11 PM
पकड़े गए आरोपी से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए है।
गुरदासपुर ( विनोद): पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम करते हुए सी.आई.ए स्टाफ गुरदासपुर और सिटी पुलिस गुरदासपुर ने आज 10 से अधिक केसों में वांछित आतंकवादी और अमृतसर अस्पताल से फरार आरोपी आशीष मसीह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए है।
बता दें कि पिछले साल गुरदासपुर के दीना नगर में मिले RDX और हैंड ग्रेनेड के मामले में आशीष मसीह पकड़ा गया था, जिसे गुरदासपुर जेल में बंद किया गया था। गत 28 अगस्त को मानसिक परेशान होना बताकर वह अमृतसर के मेंटल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा था, जहां से फरार हो गया था।