Edited By Urmila,Updated: 01 Dec, 2024 01:40 PM
गढ़शंकर के बीत क्षेत्र के गांव पंडोरी में एक बंदर ने काफी आतंक मचा रखा है। उक्त बंदर आए दिन स्कूल जा रहे बच्चों को निशाना बना रहा है।
गढ़शंकर : गढ़शंकर के बीत क्षेत्र के गांव पंडोरी में एक बंदर ने काफी आतंक मचा रखा है। उक्त बंदर आए दिन स्कूल जा रहे बच्चों को निशाना बना रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी देते हुए सुभाष सरपंच, हुसन लाला लंबरदार, विजय कालस, काला भगत, जोगिंदर ठेकेदार, स्वर्ण ठेकेदार, सुखविंदर, डॉ. कमल, डॉ. रमन व अन्य ने बताया कि गांव मेरा, कोट व पंडोरी के बच्चे स्कूल जाते हैं, जिसके लिए पिछले डेढ़ माह से आए दिन जंगली बंदर हमला कर घायल कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह बंदर गांव में किसी भी व्यक्ति को अकेला देखकर हमला कर देता है, जिससे इलाके के लोगों में डर का माहौल है।0 डर के कारण बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वह कई बार संबंधित विभाग और सरकार से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने सरकार व संबंधित विभाग से गुहार लगाई है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए ताकि लोग राहत की सांस ले सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here