Edited By Kamini,Updated: 28 Apr, 2025 07:23 PM

एक किसान के खेतों में भयानक आग लगने की दुखदायी खबर सामने आई।
बरनाला : एक किसान के खेतों में भयानक आग लगने की दुखदायी खबर सामने आई। जानकारी के मुताबिक इस भयानक आग की चपेट में किसान का ट्रैक्टर भी आग गया। घटना गांव धौला के फतेहपुर पिंडी से सामने आई है। जहां एक किसान के गेहूं की नाड़ के साथ ट्रैक्टर जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण ट्रैक्टर की बैटरी से चिंगारी निकलना बताया जा रहा है।
पीड़ित किसान गुरमेल सिंह ने बताया कि वह एक एकड़ जमीन पर ही खेती करता है। गनीम रही कि उसने गेहूं की कटाई कर ली थी लेकिन आज वह ट्रैक्टर से खेत में नाड़ को जोत रहा था। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर की बैटरी से चिंगारी निकली, जिसने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया। गुरमेल सिंह ने बताया कि उसने बहुत कोशिश की लेकिन वह ट्रैक्टर को नहीं बचा पाया, उसने अपनी जान भी बड़ी मुश्किल से भागकर बचाई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान 2 लाख रुपए के करीब नुकसान हो गया है जबकि किसान पर पहले ही 5 लाख रुपए का कर्ज है। घटना की सूचना मिलते ही भारत किसान यूनियन एकता उगरांहां संगठन के इकाई अध्यक्ष बलजिंतर सिंह मौके पर अन्य गांव वालों के साथ पहुंचे। सभी ने सरकार से पीड़ित किसान के लिए मुआवजे की मांग की है। जानकारी मिली है कि किसान गुरमेल सिंह ढाई एकड़ जमीन पर खेती करता है, जिसमें डेढ़ एकड़ जमीन उसने ठेके पर ली हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here