लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर तरुण चुघ ने खड़े किए सवाल, सी.एम.मान से की यह अपील

Edited By Urmila,Updated: 18 Mar, 2023 02:21 PM

tarun chugh raised questions on lawrence bishnoi s interview

भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब की जेलों को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।

चंडीगढ़: भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब की जेलों को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। जेल से दो बार सामने आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब की जेलें बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। ये जेलें गैंगस्टरों का अघोषित दफ्तर बन गई हैं। जेलों में हत्याओं के पीछे के मास्टरमाइंड, जिन पर मुकदमा दर्ज किया गया है, बंद हैं और खतरनाक अपराधी लॉरेंस बिश्नोई जेल से इंटरव्यू देता है और एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के बाद फिर से इंटरव्यू देता है।

उन्होंने कहा कि हत्या कैसे करनी है, रंगदारी कैसे इकट्ठी करनी है, पैसा किस तरह आना है, ये सारी बातचीत जेल से बैठा लॉरेंस करता है। तरुण चुघ ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी की देन है। सरकार का मानना ​​है कि जेलों से 3800 मोबाइल जब्त किए गए हैं और वे पूछना चाहते हैं कि आखिर ये मोबाइल जेलों तक कैसे पहुंचे और इंटरनेट अंदर कैसे पहुंचा।

उन्होंने कहा कि सी.एम. भगवंत मान साहब ने बिहार के लालू मॉडल को पंजाब में लागू किया है और राज्य की हालत बहुत खराब है। तरुण चुघ ने कहा कि आज पूरे पंजाब में गैंगस्टरों का खौफ है और घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति काफी बिगड़ गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से  अपील करतेकहा कि पंजाब पुलिस को अपने तरीके से काम करने दें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!