हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बोले स्वर्णकार, जल्द कर सकते हैं ऐलान

Edited By Kamini,Updated: 16 Sep, 2024 09:27 PM

swarnakar spoke about haryana assembly elections

अंबाला स्टेशन पर पंजाब के सुनारों का माल जब्त कर उन्हें सोना तस्कर बताने वाले आरपीएफ अधिकारियों ने धक्केशाही की सारी हदें पार कर दी हैं।

अमृतसर (छीना) : हरियाणा विधानसभा चुनाव का बायकाट करने की बात सामने आई है। अंबाला स्टेशन पर पंजाब के सुनारों का माल जब्त कर उन्हें सोना तस्कर बताने वाले आरपीएफ अधिकारियों ने धक्केशाही की सारी हदें पार कर दी हैं। यह विचार आज अखिल भारती स्वर्णकार संघ 1 पंजाब कोमी के अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत और पंजाब अध्यक्ष अश्वनी कुमार नामेशाह ने टाहलीवाला बाजार के अध्यक्ष मुख्तार सिंह मुखचा के नेतृत्व में गु. शहीद बाबा प्रताप सिंह में स्वर्णकारों की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 

इस अवसर पर उत्तरी हलके से विधायक डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह, सांसद गुरजीत सिंह औजला की माता जागीर कौर तथा पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी भी विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने स्वर्णकारों को न्याय दिलाने में हर प्रकार से सहयोग किया प्रधान कश्मीर सिंह राजपूत और प्रधान अश्वनी नामेशाह ने कहा कि माल के पूरे दस्तावेज होने के बावजूद अमृतसर के सुनार सुरजीत सिंह सहजरा पूर्व कौंसलर के साथ अंबाला स्टेशन पर जो व्यवहार किया गया, वह किसी भी तरह से बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। 

उन्होंने कहा कि अगर चुनाव के बहाने हरियाणा में स्वर्णकारों के साथ इसी तरह का दुर्व्यवहार होता रहा तो सभी स्वर्णकार संगठन एकजुट होकर हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करने की घोषणा करेंगे, फिर राजनीतिक दलों को स्वर्णकारों की एक भी वोट नहीं मिलेगी। वर्तमान में अखिल भारती स्वर्णकार संघ 1 पंजाब के अध्यक्ष कुलजीत सिंह धुन्ना, गोरव मेहता, मुखजीत सिंह, गगनदीप सिंह सहजरा, अरविंदर सिंह रिंकू, सुखबीर सिंह राजू, मुनीश चौहान चैना वाले, दिलबाग सिंह सहदेव, अमरदीप सिंह सद्यौड़ा, हरजीत सिंह सहजरा, नवी जोरा, बलविंदर सिंह बिल्ला, हरभजन सिंह सिंह, किरपाल सिंह धुन्ना, हरजिंदर चौहान, माइकल कंडां, प्रमजीत सिंह आष्ट, सोनू सुल्तानविंड, बलजीत सिंह मसौन, डिंपल राजपूत, हरपाल सिंह दासूवाल, वरपाल सिंह बब्बर, पूरन सिंह आशट व कई अन्य उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!