प्रदीप कलेर के दावे पर सुखबीर बादल का बड़ा बयान, ट्वीट कर कही ये बात

Edited By Kamini,Updated: 30 Jul, 2024 09:49 PM

sukhbir badal s big statement on pradeep kaler s claim

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है।  इस दौरान उन्होंने बादल परिवार के बारे में पूर्व डेरा प्रेमी प्रदीप कलेर के दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

पंजाब डेस्क :  शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है।  इस दौरान उन्होंने बादल परिवार के बारे में पूर्व डेरा प्रेमी प्रदीप कलेर के दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। सुखबीर बादल ने कहा कि प्रदीप ने उनके ऊपर जो आरोप लगाए हैं वो पूरी तरह से झूठे हैं और ये सिर्फ राजनीति से प्रेरित हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर जानकारी दी है।

NRI परिवार पर हमले की पंजाब में FIR दर्ज, जान बचाने वाले ड्राइवर को मिलेगा इतने लाख का ईनाम

सुखबीर बादल ने ट्वीट कर लिखा कि, ''श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के अपमान के जघन्य अपराध के मुख्य आरोपी प्रदीप कलेर को राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए संरक्षित और प्रचारित होते देख विपक्षी दलों ने मुझे आश्चर्यचकित और दुखी किया है। परदीप द्वारा मेरे खिलाफ लगाए गए निराधार और राजनीति से प्रेरित आरोप बिल्कुल झूठे, राजनीति से प्रेरित और पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं...मैं इन झूठे और दुर्भावनापूर्ण दावों पर कड़ी आपत्ति जताता हूं। चूंकि यह मामला श्री अकाल तख्त साहिब में दर्ज है और मैं खालसा पंथ के सर्वोच्च धार्मिक स्थल के सामने पेश हो चुका हूं, इसलिए मैं उनके फैसले का इंतजार करूंगा और उसके बाद इस पापी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा।''

Breaking: पंजाब सियासत में बड़ा धमाका, शिरोमणि अकाली दल के 8 नेता Out

PunjabKesari

बता दें कि कल दिए गए इंटरव्यू में प्रदीप कलेर ने दावा किया कि जब 2007 में राम रहीम ने गुरु गोबिंद सिंह का सवांग की रचना की थी। इसके बाद पंजाब में राम रहीम का अभियान पूरी तरह से बंद हो गया। श्री अकाल तख्त साहिब ने भी आदेश जारी किया था कि सिख राम रहीम के साथ कोई संबंध नहीं रखेंगे। प्रदीप कलेर ने कहा कि इस दौरान बादल ने कहा कि बाबा राम रहीम लिखित में माफी मांगें, बाकी हम संभाल लेंगे। बादल ने कहा कि अगर राम रहीम आपके बाबा हैं तो मैं यहां पंजाब का बाबा हूं। बस लिखित माफी भेज दो, काम हो जाएगा। प्रदीप कलेर ने एक और खुलासा किया कि श्री अकाल तख्त साहिब ने सिखों को राम रहीम के साथ कोई संबंध नहीं रखने का फरमान जारी किया था। लेकिन इसके बावजूद सुखबीर बादल राम रहीम से चोरी-छिपे मिलते रहे। चुनाव में मदद के लिए हरसिमरत कौर बादल को जिताने के लिए डेरा सिरसा की भी मदद ली गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!