Edited By Kamini,Updated: 15 Feb, 2025 02:27 PM
![sukhbir badal daughter wedding](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_21_497928744sukhbirbadaldaughtermar-ll.jpg)
सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीरत कौर बादल शादी के बंधन में बंध गईं हैं।
पंजाब डेस्क : सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीरत कौर बादल शादी के बंधन में बंध गईं हैं। शादी समारोह 12 फरवरी दिल्ली के महरौली स्थित एक फार्महाउस में हुआ। नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे।
इनमें लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल व अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व रविशंकर प्रसाद, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों, आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर, पटियाला की पूर्व सांसद परनीत कौर, अभय चौटाला व नरेश गुजराल शामिल थे। वहीं सुखबीर बादल की बेटी को आशीर्वाद देने डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों भी पहुंचे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_22_107933588sukhbir--badal-daughter-marriage.jpg)
लेकिन क्या आप जानते हैं, सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत कौर बादल का हमसफर कौन हैं? सुखबीर बादल के दामाद का नाम तेजबीर सिंह। सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल की बेटी रानी हरकीरत कौर की शादी दिल्ली के महरौली स्थित एक फार्महाउस में तेजबीर सिंह से हुई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_22_593143819dera-beas-guru.jpg)
आपको बता दें कि हरकीरत कौर बादल की शादी बिजनेसमैन तेजबीर सिंह से हुई है। तेजबीर सिंह एक अंतरराष्ट्रीय व्यवसायी हैं। उल्लेखनीय है कि सुखबीर बादल के दामाद मूल रूप से दोआबा क्षेत्र से संबंध रखते हैं। तेजबीर सिंह अबू धाबी के बिजनेसमैन है। तेजबीर का परिवार पंजाब के दोआबा क्षेत्र का है, लेकिन वो अपने माता-पिता के साथ कई दशकों से अबू धाबी में रह रहे हैं। उनका अबू धाबी, दुबई और कनाडा में बिजनेस है। तेजबीर जनवरी में अपनी शादी के लिए भारत आए थे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_23_186118258sukhbir-badal-daughter-wedding.jpg)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here