Edited By Radhika Salwan,Updated: 28 Jul, 2024 05:15 PM
पंजाब के अमृतसर से भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों में से एक की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के अमृतसर से भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों में से एक की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर बैठे तीन छात्रों में से एक की तबीयत बिगड़ गई, जिस कारण शीघ्र ही डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया।
जानकारी के अनुसार छात्रों ने फीसों को लेकर यूनिवर्सिटी के बाहर भूख हड़ताल शुरु की है। छात्रों का कहना है कि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की तर्ज पर 10 फीसदी पेंडू, 2 फीसदी 1984 पीड़ितों के लिए अलग सीटें बनाई गई हैं और 3 फीसदी सरहदी के लिए, साथ ही छात्रों ने कहा कि रुरल एरिया के बच्चों को 7 फीसदी कोटा और बॉर्डर एरिया के लिए 3 फीसदी कोटा तय किया गया था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी हर साल 5 फीसदी फीस बढ़ा देती है, जिस पर रोक लगाना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वह भूख हड़ताल जारी रखेंगे। बता दें कि छात्र की तबीयत खराब होने पर प्रशासन हरकत में आया है और प्रशासन ने सोमवार तक मांगों को पूरा करने की बात कही है।