कोहरे और धुंध ने रोकी Spicejet की रफ्तार, फ्लाइट 45 मिनट लेट

Edited By Vatika,Updated: 22 Nov, 2019 05:39 PM

spicejet flight late 40 mint due to fog

सर्दियों की दस्तक के साथ कोहरे और धुंध ने इस कदर अपना रंग दिखाना शुरू किया है कि रेलवे की ही नहीं हवाई यात्राओं की भी रफ्तार थमने लगी है।

जालंधर(सलवान): सर्दियों की दस्तक के साथ कोहरे और धुंध ने इस कदर अपना रंग दिखाना शुरू किया है कि रेलवे की ही नहीं हवाई यात्राओं की भी रफ्तार थमने लगी है। एक तरफ आए दिन जहां रेलवे विभाग को ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं वहीं रोजाना कई फ्लाइटस समय पर उड़ानें नहीं भर पा रही है।  

PunjabKesari

इसी के चलते आज आदमपुर से दिल्ली के लिए दोआबा क्षेत्र की इकलौती स्पाइसजैट फ्लाइट ने 45 मिनट देरी से उड़ान भरी। स्पाइसजैट फलाइट दिल्ली से आदमपुर 45 मिनट देरी से पहुंची। अमूमन स्पाइसजैट फलाइट का दिल्ली से आदमपुर आने का समय  सुबह 10 बजकर 5 मिनट का है और आदमपुर सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचती है। वहीं शुक्रवार को दिल्ली से आदमपुर फ्लाइट ने सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी और दोपहर 12 बजकर 05 मिनट  पर आदमपुर पहुंची। वहीं  आदमपुर से दिल्ली के लिए स्पाइसजैट फलाइट 45 मिनट देरी की वजह से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर चली और वह 45 मिनट देरी से दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुंची।  बता दें कि स्पाइसैट फलाइट आदमपुर से दिल्ली के लिए फलाइट  सुबह 11:40  पर चली और दोपहर 12: 50 पर दिल्ली पहुँचती है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!