अकाली दल को झटका, पूर्व सीनियर डिप्टी ने अपने साथियों सहित दिया इस्तीफा

Edited By Urmila,Updated: 01 Feb, 2023 01:22 PM

shock to akali dal former senior deputy resigns along with his colleagues

उन्होंने कहा कि उनके साथ पार्टी में काम कर रहे पार्टी पदाधिकारियों और वर्करों को नजरअंदाज करके घरों में बैठने के लिए मजबूर कर दिया गया।

जालंधर: अकाली दल एक और झटका लगा है। पूर्व सीनियर डिप्टी कमलजीत सिंह भाटिया ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए अपने साथियों सहित अकाली दल से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने 36 वर्ष से पार्टी में बतौर वफादार सिपाही के तौर पर काम किया है। भाटिया बीबी जगीर कौर के करीबियों में से हैं। बता दें कि कमलजीत भाटिया चार वार कौंसलर के इलेक्शन जीत चुके हैं। कमलजीत भाटिया किस पार्टी का हाथ थामेंगे इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।

PunjabKesari

भाटिया ने कहा कि 2022 में हुई विधानसभा चुनाव दौरान उनकी मेहनत, वफादारी और तर्जुबे को अनदेखा करते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी। उन्होंने कहा कि उनके साथ पार्टी में काम कर रहे पार्टी पदाधिकारियों और वर्करों को नजरअंदाज करके घरों में बैठने के लिए मजबूर कर दिया गया। ऐसे हालातों को देखते हुए उनका पार्टी में काम करना मुश्किल है जिसके चलते कमलजीत सिंह भाटिया सहित जसपाल कौर भाटिया, मनजीत कौर गुलाटी, मनजिंदर कौर भाटिया, बलबीर कौर, जसविंदर कौर बांसल, रूपिंदर कौर, डेजी अरोड़ा, कवलजीत कौर, परमजीत कौर, बलविंदर कौर, इंदरजीत कौर, रेशम कौर, हरनीत कौर, रविंदर कौर, रमिंदर कौर गुलाटी, शमा सहगल, अमृतपाल सिंह भाटिया, दर्शन सिंह गुलाटी , मनप्रीत सिंह भाटिया, जसबीर सिंह, अश्वनी कुमार, सुरजीत सिंह गुलाटी, नरिंदर सिंह चीमा, हरविंदर सिंह भाटिया, बलविंदर सिंह ग्रीनलैंड, सलिल घई, रमनीक रोहेवाल, मनमिंदर सिंह भाटिया, लखविंदर सिंह गुलाटी, हरप्रीत सिंह भाटिया, नवनीत सिंह भाटिया, भूपिंदर सिंह लक्की, हरप्रीत सिंह गांधी, जतिंदर सिंह बांसल, हरजीत सिंह कालड़ा, अमित चावला, अमनदीप सिंह, महिंदर पाल निक्का, गौरव अरोड़ा, गुरदीप सिंह बवेजा, बलविंदर सिंह लाहौरिया, रणदीप सिंह राणा, गौरव अरोड़ा व मनप्रीत सिंह पदाधिकारी पार्टी की प्राथमिक मेंबरशिप से इस्तीफा दे रहे हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!