Edited By Vatika,Updated: 11 Aug, 2025 09:43 AM

शिमला के प्रतिष्ठित बिशप कॉटन स्कूल से 3 बच्चों के लापता होने के बाद
पंजाब डेस्कः शिमला के प्रतिष्ठित बिशप कॉटन स्कूल से 3 बच्चों के लापता होने के बाद पुलिस ने 24 घंटों के भीतर उन्हें जिला शिमला के कोटखाई के कोकूनाल से सुरक्षित बरामद कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इन बच्चों का अपहरण फिरौती के लिए ही किया गया था, क्योंकि उसने शेयर मार्किट में लाखों रुपए डूबने के बाद कर्ज चुकाने के लिए फिरौती की योजना बनाई थी। आरोपी का मकसद इन्हें अगवा करके इनके माता-पिता से फिरौती वसूलने का था, जिसके लिए फर्जी नंबर का प्रयोग करके वाहन पर लगाया गया था और बच्चों को स्कूल के पास से ही लिफ्ट देकर उठाया गया है।
आरोपी को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसके पास से एक पिस्टल बरामद किया। पुलिस ने डरे-सहमे बच्चों को सुरक्षित ढंग निकाला है, वहीं आरोपी कोकूनाला निवासी सुमित सूद को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पहचान छुपाने के लिए गाड़ी के असली नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा दी थी, जो दिल्ली की मिली। तीनों विद्यार्थी बी.सी.एस. स्कूलों में छठी कक्षा के विद्यार्थी हैं और 11 वर्ष के है। इनमें हरियाणा के करनाल निवासी, अंगद, हिमाचल के कुल्लू निवासी वेदांश व पंजाब के मोहाली निवासी रितेंद्र शामिल है।