Edited By Vatika,Updated: 09 Aug, 2025 11:09 AM

कनाडा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां चार महीने से
पंजाब डेस्क: कनाडा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां चार महीने से लापता पंजाबी युवक की लाश वैली रिवर से बरामद हुई है। विनिपेग के मनचल्प्रीत सिंह (23) को आखिरी बार 28 मार्च की शाम फोर्ट रिचमंड इलाके में देखा गया था। उसकी तलाश में जुटी पुलिस ने आम लोगों से भी मदद की अपील की थी।
5 फुट 10 इंच लंबे और मध्यम कद-काठी वाले मनचल्प्रीत सिंह को अक्सर सेंट वाइटल पार्क, बर्ड्स हिल पार्क और साउथ विनिपेग के इलाकों में आते-जाते देखा जाता था, लेकिन गुमशुदगी के बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला।हाल ही में मैनिटोबा के डॉफिन कस्बे के पास वैली रिवर से एक अज्ञात लाश बरामद हुई थी, जिसकी पहचान संभव नहीं हो पाई। हालात को देखते हुए आरसीएमपी ने लाश का DNA सैंपल लेकर मनचल्प्रीत सिंह के माता-पिता से मिलाया, जो मेल खा गया। पुलिस ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी।
दूसरी ओर, अपने लापता बेटे की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे सेखों परिवार पर यह खबर बिजली बनकर गिरी। परिवार के करीबी रॉबिन बराड़ ने एक GoFundMe पेज शुरू करते हुए बताया कि मनचल्प्रीत के माता-पिता आर्थिक रूप से मज़बूत नहीं हैं और बेटे के बिछड़ने ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया है। बराड़ के अनुसार, मनचल्प्रीत के माता-पिता कुछ समय पहले ही कनाडा आए थे और इस अचानक हुई घटना के बाद गहरे सदमे में हैं।