आपके पास भी है ये Degree तो तुरंत करें APPLY? मान सरकार देगी 60 हजार Salary

Edited By Vatika,Updated: 04 Dec, 2025 05:13 PM

do you have this degree the government will give rs 60 000

पंजाब सरकार ने युवाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है। अगर आप पढ़े-लिखे हैं और अच्छी तनखाह वाली

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने युवाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है। अगर आप पढ़े-लिखे हैं और अच्छी तनखाह वाली नौकरी चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशा-मुक्त पंजाब अभियान को और मजबूत करने के लिए खास भर्ती शुरू की है, जिसमें चुने गए युवा हर महीने 60,000 रुपये कमा सकेंगे। यह सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ एक बड़ी मुहिम का हिस्सा बनने का मौका है।

AIIMS और TISS के साथ मिलकर चलेगा देश का पहला कार्यक्रम
पंजाब सरकार ने AIIMS मोहाली और TISS मुंबई के साथ मिलकर देश का पहला “मेंटल हेल्थ लीडरशिप प्रोग्राम” शुरू किया है। यह प्रोग्राम 2 साल तक चलेगा। इसके लिए 35 युवाओं का चयन किया जाएगा, जो पंजाब के 23 जिलों में जाकर मानसिक स्वास्थ्य और नशा मुक्त अभियान पर काम करेंगे।

कौन कर सकता है APPLY?
जिन युवाओं ने मनोविज्ञान (Psychology) या सामाजिक कार्य (Social Work) की पढ़ाई की है। और जिन्हें मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र का थोड़ा-बहुत अनुभव भी है। चुने गए युवाओं को TISS मुंबई में विशेषज्ञों से खास ट्रेनिंग भी मिलेगी, ताकि वे जमीन स्तर पर लोगों की मदद कर सकें। मासिक 60,000 रुपये, सम्मानजनक काम और पंजाब को नशा मुक्त बनाने में योगदान—यह मौका हर उस युवा के लिए बढ़िया है जो समाज में बदलाव लाना चाहता है। 7 दिसंबर तक आवेदन खुले हैं और अधिक जानकारी के लिए https://tiss.ac.in/lmhp पर जाकर देख सकते है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!