बाहर से औरतें बुलाकर होटल में करते थे देह-व्यापार का धंधा, पुलिस ने दबोचे

Edited By Mohit,Updated: 07 Dec, 2019 04:39 PM

sex racket running in hotel 6 people arrested

मानसा पुलिस ने देह-व्यापार का अड्डा चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

मानसा (मित्तल): मानसा पुलिस ने देह-व्यापार का अड्डा चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिला पुलिस प्रमुख डा. नरिन्दर भारगव ने बताया कि थाना सीटी-1 मानसा की पुलिस ने मामला दर्ज करके इस गिरोह के 6 व्यक्ति गौरव कुमार निवासी मानसा, सतिगुर सिंह निवासी मंढाली, वीरपाल कौर निवासी झंडूके, मनप्रीत कौर निवासी बाजेवाला, गगनदीप सिंह गग्गी निवासी झंडूके और तरसेम सिंह निवासी टाडीया को 2 हजार रुपए और 1 मोबाइल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। 

उन्होंने बताया कि थाना सीटी-1 मानसा की पुलिस पार्टी को गश्त दौरान नजदीक पुरानी मूसा चुंगी मानसा के पास मुखबिरी मिली कि गौरव कुमार ने मानसा में एक होटल खोला हुआ है, जहां सतिगुर सिंह निवासी मंढाली काम करता है। यह व्यक्ति बाहर से औरतें और लड़कियों को मंगवाकर उनसे देह-व्यापार का धंधा करवाते हैं। थाना सीटी-1 की पुलिस ने उक्त व्यक्तियों पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है। जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि देह-व्यापार और नशा तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!