Edited By Sunita sarangal,Updated: 02 Dec, 2025 04:41 PM

विधायक ने कहा कि सिद्धू के ‘आप’ में शामिल होने से इलाके में पार्टी और मजबूत होगी।
मोगा(गोपी राऊके): शिरोमणि अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा, जब तलवंडी मल्लियां के सीनियर नेता तथा गांव के इंचार्ज मास्टर संतोख सिंह सिद्धू ने पार्टी को अलविदा कहते हुए ‘आप’ में शामिल होने का ऐलान किया। उनकी लीडरशिप धर्मकोट के विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस ने की।
विधायक लाडी ढोस ने मास्टर संतोख सिंह सिद्धू का अपनी टीम में स्वागत किया और कहा कि सिद्धू के ‘आप’ में शामिल होने से इलाके में पार्टी और मजबूत होगी। इस मौके गुरपिंदर सिंह सरपंच, हरजीत सिंह गिल अध्यक्ष को-आप्रेटिव सोसायटी तलवंडी मल्लिया, गुरदेव सिंह पंचायत मैंबर आदि मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here