जिगर के टुकड़े को तालाब किनारे इस हाल में देख परिवार के पैरों तले खिसकी जमीन, निकल गई चीखें

Edited By Radhika Salwan,Updated: 30 Jul, 2024 03:01 PM

seeing their beloved son in such a state near the pond

घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

श्री मुक्तसर साहिब- नजदीकी गांव रणजीतगढ़ में 28 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या करने की सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिली है। घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दीपक कुमार रविवार की रात करीब 8:15 बजे किसी काम से बाहर गया और रात 10 बजे तक घर नहीं लौटा। पहले तो परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने गांव के गुरुद्वारा साहिब से दीपक के लापता होने की अनाउंसमेंट कराई, जबकि अपने स्तर पर उन्होंने तलाश जारी रखी। इसी दौरान उन्होंने गांव के तालाब से दीपक कुमार का शव बरामद किया।

मृतक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। परिजनों के मुताबिक दीपक कुमार की हत्या की गई है, जिसकी सूचना थाना सदर मुक्तसर पुलिस को दे दी गई है। डीएसपी सतनाम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!