Edited By Vatika,Updated: 06 Aug, 2024 10:54 AM
इसकी सूचना मिलने के बाद मृतक को डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
जीरकपुर: जीरकपुर में 14 साल के युवक ने सोसायटी की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। बच्चे को चमड़ी रोग था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या से पहले मृतक ने पिता को वीडियो कॉल कर कहा, पापा मैं दाद (चमड़ी रोग) से बहुत परेशान हूं। इसकी वजह से कोई दोस्त नहीं बन रहा और मेरी इस बीमारी से आपको परेशानी न हो तो आज आत्महत्या कर रहा हूं। अगले जन्म में स्वस्थ शरीर लेकर आपके परिवार का फिर से हिस्सा बन सकूं। ये जानकारी जीरकपुर पुलिस थाना के ए.एस.आई.- कम-जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए दी। जांच अधिकारी ने बताया कि बादल कालोनी के रहने वाले 14 वर्षीय रणबीर सिंह ने रविवार शाम करीब 4 बजे रॉयल एस्टेट सोसायटी की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलने के बाद मृतक को डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी ने बताया बचपन से चमड़ी रोग से ग्रस्त था
जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया मृतक रणबीर बचपन से दाद (चमड़ी रोग) की बीमारी से ग्रस्त था, जिसमें रणबीर की चमड़ी हाथ पकड़ने ही उतर जाती थी और चमड़ी रोग की वजह से उसका पूरा शरीर सफेद दागों से भरा हुआ था। दूसरी ओर, रणबीर की इस बीमारी को लेकर उसके साथ पढ़ने वाले छात्र उससे दोस्ती नहीं करते थे, जिसकी वजह से खुद को समाज में अकेला महसूस करता था और अकेलापन होने के साथ- साथ शरीर में होने वाली बीमारियों से परेशान था। दूसरी ओर, मृतक रणबीर के परिजनों द्वारा उसकी बीमारी के इलाज को लेकर अलग-अलग अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा था, लेकिन बीमारी का कोई इलाज न होने की वजह से परेशान होकर रणबीर जिस सोसाइटी में ट्यूशन पढ़ने जाता था, उसने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।