Edited By Vatika,Updated: 17 Apr, 2021 05:09 PM

कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने चाहे कई सख्त आदेश जारी किए हुए है
जालंधर (रत्ता): कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने चाहे कई सख्त आदेश जारी किए हुए है लेकिन इसके बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को जिले में कोरोना से 4 की मौत जबकि 449 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग को आज 488 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी है, जिसमें 39 दूसरे जिले और राज्यों के बताए जा रहे है। जिले में पॉजिटिव आने वालों में मास्टर तारा सिंह नगर, अर्बन एस्टेट, दशमेश नगर, अवतार नगर, शेर सिंह कालोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, शहीद उधम सिंह नगर, मोता सिंह नगर, विक्रमपुरा, बसती गुंजा, बस्ती शेख, वडिंग, करोल बाग, शिव विहार, बॉम्बे नगर इत्यादि क्षेत्रों के रहने वाले है।
बता दें कि शुक्रवार को जिले में जहां 405 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं 3 और उपचाराधीन रोगियों ने दम तोड़ दिया। जिस तरह कोरोना पीड़ित लोगों की सांसे टूट रही है, उससे खुद सावधान हो जाए और कोरोना से खुद भी बचे और दूसरों को भी बचाएं।