Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Oct, 2024 06:04 PM
सरकारी ट्रांसपोर्ट मुलाजिमों ने आज यहां अपनी मांगों को लेकर बस स्टैंड पर 2 घंटे चक्का जाम किया। पंजाब रोडवेज, पनबस व पी.आर.टी.सी से संबंधित किसी भी बस का इस दौरान आवागमन नहीं हुआ। मुलाजिमों ने मांगों को लेकर बस स्टैंड के गेट पर धरना देकर रोष रैली की।
होशियारपुर : पंजाब में आज होशियारपुर व लुधियाना सहित कई जिलों में रोडवेज बसों का चक्का जाम दिखा। दरअसल सरकारी ट्रांसपोर्ट मुलाजिमों ने आज होशियारपुर में अपनी मांगों को लेकर बस स्टैंड पर 2 घंटे चक्का जाम किया। पंजाब रोडवेज, पनबस व पी.आर.टी.सी से संबंधित किसी भी बस का इस दौरान आवागमन नहीं हुआ। मुलाजिमों ने मांगों को लेकर बस स्टैंड के गेट पर धरना देकर रोष रैली की। इस मौके यूनियन नेताओं ने कहा कि जुलाई माह में जालंधर में मुख्यमंत्री भगवंत के साथ यूनियन नेताओं की बैठक हुई थी। जिसमें राज्य के प्रमुख सचिव, ट्रांसपोर्ट विभाग के सचिव, पनबस व पी.आर.टी.सी के मैनेजिंग डायरैक्टर भी शामिल हुए। बैठके दौरान मुख्यमंत्री ने 1 माह के भीतर मांगों के समाधान का आश्वासन दिया था, जिसमें मुलाजिमों को सर्विस रूल्ज के तहत पक्का करना, सुप्रीमकोर्ट के फैसले के मुताबिक बराबर काम-बराबर वेतन लागू करना, कम वेतन पर काम करने वाले मुलाजिमों के वेतन में समानता लाना, मुलाजिम विरोधी पारित किए गए कानून लागू न करना, किलोमीटर स्कीम की बसों को बंद करना, मुलाजिमों को बहाल करना तथा ट्रांसपोर्ट माफिया खत्म करना शामिल था। इन मांगों की पूर्ति की बजाए मुलाजिमों का शोषण किया जा रहा है।
प्रधान रमिन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार जानबूझ कर लारेबाजी कर रही है। अब सरकार द्वारा 29 अक्तूबर को मीटिंग बुलाई गई है। अगर इस में समाधान न हुआ तो 3 नवम्बर को बरनाला व हलका चब्बेवाल में झंडा मार्च किया जाएगा। आने वाले समय में मुकम्मल तौर पर चक्का जाम भी किया जाएगा। सरकार ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के कारण प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों की 2 घंटे तक खूब चांदी रही।