कपूरथला, जालंधर में नदियां उफान पर, अलर्ट पर प्रशासन

Edited By Yaspal,Updated: 18 Aug, 2019 01:56 AM

rivers in kapurthala jalandhar are in spate administration on alert

व्यास और सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट पर है। प्रशासन ने जालंधर और कपूरथला जिले में सतलुज नदी के आसपास तथा निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को शनिवार को चौकन्ना रहने को कहा है। मौसम विभाग ने अगले...

जालंधर: व्यास और सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट पर है। प्रशासन ने जालंधर और कपूरथला जिले में सतलुज नदी के आसपास तथा निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को शनिवार को चौकन्ना रहने को कहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान जिले में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलधार बारिश से सतलुत और व्यास नदियां उफान पर हैं। 

सतलुज नदी में भाखड़ा डैम से छोड़ा जाने वाला पानी इतना पंजाब के निचले क्षेत्रों में इतना बाढ़ का कारण नहीं बनता जितना कारण सतलुज नदी की सहायक नदी स्वां जोकि 73 खड्डों को जोड़कर बनी है। ज्यादातर बाढ़ का कारण बनते है इसके अलावा सतलुज नदी में नंगल डैम स्थित झील में 3 खड्डों से जो पानी आता है। वह सतलुज नदी में आनंदपुर, कीरतपुर, दसग्रांई, रोपड़ के पास सरसा, कुराली आदि से भारी बारिश के चलते अकस्मात मिलने वाला जल सतलुज नदी के रूप को और भयानक कर देता है।

पूरे एरिया में बारिश के दौरान इन खड्डों का पानी सबसे ज्यादा स्वां नदी का पानी सतलुज में मिलकर पूरे प्रदेश में अबोहर फाजिल्का, तरनतारन तक तांडव मचाता है। कपूरथला में ब्यास दरिया में उफान से गांवों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन का कहना है कि बाढ़ से निपटने के लिए पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!