Edited By Urmila,Updated: 12 Dec, 2021 11:38 AM

3 काले कृषि कानून को वापस करवाने की जीत के बाद उनका अगला आंदोलन पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव होगा और यह चुनावी आंदोलन युद्ध स्तर पर लड़कर पंजाब में चुनाव जीतना होगा।
पानीपत/समालखा (खर्ब, वीरेंद्र, राकेश): 3 काले कृषि कानून को वापस करवाने की जीत के बाद उनका अगला आंदोलन पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव होगा और यह चुनावी आंदोलन युद्ध स्तर पर लड़कर पंजाब में चुनाव जीतना होगा।
यह भी पढ़ेंः अकाली दल के नेताओं को लेकर सुखजिंदर रंधावा का बयान
उक्त बातें भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने दिल्ली आंदोलन खत्म करके करनाल की ओर जाते हुए समालखा में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के विभिन्न किसान संगठनों ने जिस तरह से इस आंदोलन में नि:स्वार्थ भाग लिया और जिस तरह से उसमें अपना सहयोग दिया यह एक अभूतपूर्व जीत दर्ज करवाने का सहयोग साबित हुआ है। कृषि कानून वापस लेने की लड़ाई तो लड़ ली लेकिन अब पंजाब विधानसभा चुनाव की लड़ाई को लड़ना है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वह सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और अगर किसी पार्टी के साथ गठबंधन भी करना पड़ा तो वह भी अच्छी छवि की पार्टी के साथ किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः खेत मजदूर करेंगे रेलों का चक्का जाम, 4 घंटों तक करेंगे रोष प्रदर्शन
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के जिला अध्यक्ष सुधीर जाखड़, राम सिंह, रामबीर झटीपुर, नदीम गुर्जर, संजय कादियान, काला, जगतार सिंह व देवेंद्र जाटल के अलावा काफी लोगों ने गुरनाम सिंह चढ़ूनी का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here