Edited By Radhika Salwan,Updated: 18 Aug, 2024 03:59 PM
पंजाब के राजस्व विभाग द्वारा 19 अगस्त से 21 अगस्त तक तीन दिन की सामूहिक हड़ताल छुट्टी एलान करी गई थी।
पंजाब डेस्क: पंजाब के राजस्व विभाग द्वारा 19 अगस्त से 21 अगस्त तक तीन दिन की सामूहिक हड़ताल छुट्टी एलान करी गई थी, जोकि अब वापिस ले ली गई है। इसका मतलब है कि पंजाब के राजस्व अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल नहीं करेंगे।
जानकारी के अनुसार पंजाब के राजस्व मंत्री श्री ब्रह्म शंकर जिम्पा के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। उनका कहना है कि अधिकारियों की कुछ मांगे पहले मान ली गई थी, लेकिन कुछ कारणों के कारण लिखित आदेश जारी नहीं हो पाए थे। आगे कहा कि बातचीत से सारा मामला सुलझ गया है और कर्मचारी अपना काम पहले की तरह फिर से शुरू करेंगे।