बच्चों को दूध देने से पहले पढ़ें ये खबर, Viral हो रही ये तस्वीरें कर देगी आपको हैरान
Edited By Vatika,Updated: 08 Aug, 2022 02:42 PM

अगर आपके भी घर में बच्चे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम हैं।
पटियाला(परमीत): अगर आपके भी घर में बच्चे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम हैं। दरअसल, पंजाब में लंपी स्किन बीमारी का कहर शुरू हो गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया गया है कि बीमार पशुओं का दूध पीने के कारण यह बच्चा बीमार हो गया है। हालांकि यह तस्वीरें कहा की है, यह स्पष्ट नहीं किया गया। साथ ही अपील करते हुए भाई-बहनों से अनुरोध किया गया है कि बीमार पशुओं का दूध लोगों को ना दिया जाएं।
बता दें कि इस बीमारी से पंजाब के बनूड़ में 40 गऊओं की मौत हो गई जबकि जिला लुधियाना में 10 पशु मारे गए हैं । श्री राधा कृष्ण गौशाला बनूड़ के प्रबंधकों ने बताया कि लंपी स्किन से 40 गऊओं की मौत हो गई। इस बीमारी ने गौशाला में 80 गऊओं और उनके बछड़ों को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने राज्य सरकार से इस बीमारी की दवा गौशाला के लिए मुफ्त भेजने की मांग की है।
