Edited By Vatika,Updated: 24 Aug, 2024 10:04 AM
पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने 25-26 अगस्त को बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार राज्य के 7 जिलों जिसमें पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में सामान्य बारिश की संभावना है। जबकि अन्य 16 जिलों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
वहीं 27 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के साथ सटे जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि शुक्रवार को राज्य के कुछ जिलों में पॉकेट रेन देखने को मिली। अमृतसर में गत शाम अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में सर्वाधिक था। आज आसमान साफ रहने का अनुमान है। वहीं तापमान में 38 से 34 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।