Edited By Vatika,Updated: 26 Sep, 2024 08:32 AM
पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
जालंधरः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य में अचानक बढ़ी गर्मी के बीच आज बारिश के आसार बन रहे हैं। गत दिवस चंडीगढ़ में सटे जिलों में भी हल्की बारिश हुई, जिससे स्थानीय लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली और औसत तापमान 0.7 डिग्री तक गिर गया।
मौसम विभाग के अनुसार आज जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में अच्छी बारिश की संभावना है। इसके अलावा जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, कपूरथला, मोगा, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में भी हल्की बारिश के आसार बने हुए है।
बता दें कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण तापमान तेजी से बढ़ा है। विभाग के अनुसार तेज धूप के कारण सभी जिलों में तापमान 36 डिग्री के पार पहुंच गया है और कई जिलों में तो 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। फरीदकोट में तापमान 39.5 डिग्री, बठिंडा में 37.9 डिग्री, लुधियाना में 36.3 डिग्री और अमृतसर में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया है।