Edited By Vatika,Updated: 16 May, 2023 07:27 AM
![railways to change standard signages at stations on indian railway](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_5image_07_18_375705302p-ll.jpg)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को इस परियोजना के विवरण से संबंधित एक पुस्तिका का विमोचन किया।
पंजाब डेस्क: रेल यात्रियों की सुविधा और आसानी के लिए देश भर के सभी रेलवे स्टेशनों पर संकेतकों (साइन बोर्ड) को रंग, फॉन्ट और चित्रलेखों के उपयोग के आधार पर मानकीकृत किया जाएगा, ताकि लोग भ्रमित नहीं हो पाएं
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 1,275 स्टेशनों का पुर्नविकास कर रहा भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए इसे सुविधाजनक बनाने के वास्ते सभी स्टेशनों पर एक समान संकेत लगाने का प्रयास करेगा। इसे बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और ‘दिव्यांगजनों’ आदि सहित सभी यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
भारतीय रेलवे के 17 जोनल रेलवे और 68 मंडलों में 7300 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार के संकेतक हैं, अब स्टेशनों के नामों का प्रदर्शन पूरे देश में एक ही मानक पर होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को इस परियोजना के विवरण से संबंधित एक पुस्तिका का विमोचन किया।