Punjab : शहर के इस होटल में पुलिस व PSPCL की दबिश, मौके पर मची अफरा-तफरी
Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Nov, 2024 08:55 PM
शहर में एक होटल मालिक के खिलाफ बिजली चोरी को लेकर PSPCL का बड़ा एक्शन देखने को मिला है।
जालंधर: शहर में एक होटल मालिक के खिलाफ बिजली चोरी को लेकर PSPCL का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बताया जा रहा है के माडल टाऊन स्थित The Dolce Bar & Rooftop होटल के खिलाफ पी.एस.पी.सी.एल. ने बिजली चोरी मामले में चालान काट दिया है और आने वाले समय में केस दर्ज किया सकता है। दरअसल उक्त होटल को लेकर पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि उक्त होटल मालिक किसी अन्य घर से बिजली चोरी कर रहा है, जिससे सरकारी खजाने को लाखों का चूना लगाया जा रहा था।
जानकारी अनुसार उक्त होटल में पिछले काफी लंबे समय से बिजली चोरी की जा रही थी, जिस संबंधी शिकायत बिजली विभाग व थाना नं. 6 को की गई थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा है तथा काफी समय से घर के अंदर पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि उक्त बिल्डिंग का मालिक सरकार को Biling में Tax चोरी व अवैध निर्माण कर सरकारी खजाने को चूना लगा रहा था।