डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास की संगत से हजूर की खास अपील, पढ़ें पूरी खबर

Edited By Vatika,Updated: 24 Jun, 2025 04:34 PM

radha soami beas

डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास की संगत के लिए जरूरी खबर

रूपनगर (विजय): सत्संग में जो धार्मिक भाव से माहौल बनता है और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, वैसा ही माहौल हमें अपने घरों में भी बनाना चाहिए ताकि हमारे घरों में हमेशा धार्मिक भाव का संचार हो सके। यह प्रवचन डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास हजूर बाबा जसदीप सिंह गिल ने यहां संगत के समक्ष दिए। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सुखों की तलाश में अपने कामों में व्यस्त रहते हैं, लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए कि सिमरन व्यक्ति का पहला कर्तव्य है और 24 घंटे में कम से कम ढाई घंटे सिमरन करना बहुत जरूरी है क्योंकि सिमरन की बरकत से ही इस भवजल को पार किया जा सकता है।

बाबा जी ने कहा कि काम करना बहुत अच्छी बात है, लेकिन काम के साथ-साथ ध्यान को भी परमात्मा से जोड़ना चाहिए ताकि परमात्मा की याद बनी रहे और इस बरकत से व्यक्ति द्वारा किए गए सभी कार्य सफल हो जाते हैं। बाबा जसदीप सिंह ने कहा कि जीवन में दो रास्ते हैं, अच्छा और बुरा, लेकिन परमात्मा ने मनुष्य को अन्य प्राणियों की तुलना में विशेष बुद्धि दी है, इसलिए व्यक्ति को हमेशा वही रास्ता चुनना चाहिए जो सच्चा और परमात्मा को पसंद हो। उल्लेखनीय है कि हजूर बाबा जसदीप सिंह गिल राधा स्वामी सत्संग घर ज्ञानी जैल सिंह नगर रूपनगर पहुंचे।

बाबा जी आज हिमाचल प्रदेश में एक धार्मिक कार्यक्रम से लौटते समय संगतों को दर्शन देने के लिए रूपनगर पहुंचे थे। इस अवसर पर हलका विधायक रूपनगर दिनेश चड्ढा और पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर राणा के.पी. सिंह, कांग्रेस नेता विश्वपाल सिंह राणा विशेष रूप से उपस्थित हुए और बाबा के दर्शन किए।इस अवसर पर पंजाब के मोहाली, पटियाला, होशियारपुर, रूपनगर, राजपुरा, श्री फतेहगढ़ साहिब आदि स्थानों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश से भी संगत बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे थे।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!