Edited By Kalash,Updated: 19 Jan, 2025 06:30 PM
कहते हैं भगवान जब भी देते हैं छप्पड़ फाड़ कर देते हैं।
पंजाब डेस्क : कहते हैं भगवान जब भी देते हैं छप्पड़ फाड़ कर देते हैं। ऐसी ही एक खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार नूरपुर बेदी के व्यक्ति का पंजाब राज्य सरकार द्वारा लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर 2025 का पहला ईनाम निकला है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने रूपनगर के अशोका लॉटरी स्टॉल से टिकट खरीदी थी।
जानकारी के अनुसार नूरपूर बेदी के गांल बड़वा का हरपिंदर सिंह जो कुवैत में ट्राला चलाता है। वह अपने गांव आया था तो उसने लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर की एक टिकट खरीदी थी। इसका ड्रा गत दिन निकला और उसकी किस्मत चमक गई। हरपिंदर सिंह के बेटे दविंदर और हरभिंदर सिंह ने बताया कि वह इन पैसों से अपना कारोबार करेंगे।
वहीं इसे लेकर अशोका लॉटरी स्टॉल के मालिक हेमंत कक्कड़ का कहना है कि उनके लॉटरी स्टॉल से खरीदी टिकट का ईनाम निकला है जो अब तक का सबसे बड़ा ईनाम है। उन्होंने कहा कि रूपनगर में पहली बार किसी व्यक्ति का इतना बड़ा ईनाम निकला है। ईनाम निकलने पर हरपिंदर सिंह के परिवार में खुशी की लहर है और सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here