इस पंजाबी सिंह की फैन हुई दुबई सरकार, दिया Gold Card
Edited By Vaneet,Updated: 23 Aug, 2019 02:13 PM

दुबई के इतिहास में इससे पहले किसी पंजाबी को नहीं दिया गया....
पटियाला(राजेश,परमीत,बख्शी): जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जात-पात के भेदभाव से उठकर विश्वभर में काम करने वाले पंजाबी एन.आर.आई. एसपी सिंह ओबराए को वहां की जनरल डायरेक्टर ऑफ रेजीडेंसी एंड विदेश मामलों की ओर से 10 साल का गोल्ड कार्ड दिया गया है। उक्त कार्ड का सम्बन्ध 10 साल के दुबई वीजा के साथ है, जोकि दुबई के इतिहास में इससे पहले किसी पंजाबी को नहीं दिया गया।
उक्त कार्ड हासिल करने के बाद अपेक्स ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन ओबराए ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात की खुली सोच वाली और कारोबार समर्थकी नीतियों ने ना सिर्फ मुझे कारोबार करने के लिए हौंसला दिया, बल्कि हरेक क्षेत्र में मदद भी की।
