Edited By Vatika,Updated: 27 Sep, 2025 01:52 PM

मशहूर पंजाबी गायक खान साहब की मां सलमा परवीन अपने अंतिम सफर
पंजाब डेस्क: मशहूर पंजाबी गायक खान साहब की मां सलमा परवीन अपने अंतिम सफर के लिए निकल गई है। बताया जा रहा है कि पैतृक गांव भंडाल दोना (कपूरथला) में सलमा को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। सामने आई तस्वीरों में खान साहब का रो-रोकर हाल बेहाल है।
बता दें कि खान साहब की मां सलमा परवीन लंबे समय से बीमार थीं और उनका चंडीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां कल उन्होंने अंतिम सांस ली।यह भी बताया गया है कि खान साहब इस समय विदेश में हैं और अपनी मां के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हैं।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वह आज भारत तक भारत लौट आएंगे ताकि अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें। इस दुख की घड़ी में, पंजाबी संगीत जगत के कई कलाकार खान साहब और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।