Edited By Vatika,Updated: 12 Apr, 2019 04:23 PM
पंजाबी गायक-अभिनेता से नेता बने व संगरूर से पी.डी.ए. के उम्मीदवार जस्सी जसराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भरी सभा में विवादित बयान देते हुए दिखाई दे रहे है।
संगरूर (राजेश): पंजाबी गायक-अभिनेता से नेता बने व संगरूर से पी.डी.ए. के उम्मीदवार जस्सी जसराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भरी सभा में विवादित बयान देते हुए दिखाई दे रहे है।
दरअसल, जस्सी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए गांव मंडवी पहुंचे हुए थे, जहां अपने भाषण दौरान लोगों को हंसता देख जस्सी गुस्से में आ गए और उनकी जुबान फिसल गई। जस्सी ने अपने भाषण में लोगों को यह तक कह दिया कि," मुझसे जूते ना खा लेना, नहीं वोट डालनी तो न डालो"।

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि जब नेता जी की ज़ुबान फिसली हो। चुनावों के दौर में अक्सर नेताओं की ज़ुबान फिसल ही जाती है लेकिन भरी जनसभा में लोगों को जूते मारने की बात शायद ही किसी नेता ने की हो।