Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Aug, 2024 05:33 PM
लुधियाना में संदिग्ध हालातों में महिला की हत्या होने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार शहर के गिल रोड स्थित रेलवे लाईन के पास खेतों से एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान मुंडिया कलां की रहने वाली संदीप कौर के रूप में हुई है।
लुधियाना : लुधियाना में संदिग्ध हालातों में महिला की हत्या होने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार शहर के गिल रोड स्थित रेलवे लाईन के पास खेतों से एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान मुंडिया कलां की रहने वाली संदीप कौर के रूप में हुई है।
जांच दौरान पता चला है कि महिला की गला काटकर हत्या की गई है। मृतका के परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी संदीप कौर तलाकशुदा थी और कुछ समय से अपनी बच्ची सहित उनके पास ही रह रही थी। परिजनों का कहना है कि संदीप कौर रोजाना माडल टाऊन स्थित गुरुद्वारा में सत्संग के लिए जाती थी। गत दिवस भी वह गुरुद्वारे में सत्संग के लिए घर से एक्टिवा पर निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। देर रात जब पुलिस महिला के घर पहुंची तो घरवालों को पता चला कि संदीप कौर की हत्या कर दी गई है तथा उसका शव रेलवे लाइनों के पास खेतों में से बरामद हुआ है। फिलहाल थाना सदर की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है तथा पिता के बयानों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।