Edited By Vatika,Updated: 27 Sep, 2024 02:24 PM
बारिश और बाढ़ के कारण सतलुज का जल स्तर बढ़ सकता है,
पंजाब डेस्कः मौसम विभाग ने हिमाचल में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है, जिसका असर पंजाब में भी आएगा। दरअसल, हिमाचल के जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
विभाग का कहना है कि आगामी 24 घंटे बेहद संवेदनशील रहने वाले हैं और 7 जिले कांगड़ा , चंबा, सिरमौर, सोलन, कुल्लू, शिमला और मंडी में बाढ़ आ सकती है। ऐसे में भारी बारिश और बाढ़ के कारण सतलुज का जल स्तर बढ़ सकता है, जिसका सीधा असर पंजाब में भी हो सकता है। बता दें कि पंजाब के कई जिलों में झमाझम बारीश हो रही है। विभाग द्वारा पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है।
बता दें कि देशभर में मॉनसून पूरे जोरों पर है और भारी बारिश से कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। दिल्ली से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक मौसम ने अपना जलवा दिखाया है। यूपी, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है।