Edited By Vatika,Updated: 30 Nov, 2024 09:21 AM
पंजाब-चंडीगढ़ के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब-चंडीगढ़ के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम शुष्क रहने के आसार है, जो अगले 7 दिनों तक ऐसा ही रहेगा। वहीं पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश के आसार है, जिससे पंजाब में दिसंबर में कड़ाके की ठंड बढ़ सकती है।
चंडीगढ़ के मुकाबले पंजाब में प्रदूषण ज्यादा
अगर बात करें एयर क्वालिटटी इंड्क्स (AQI) की तो चंडीगढ़ के मुकाबले पंजाब में प्रदूषण है। जारी हुए आंकड़ों के अनुसार जिला लुधियाना और अमृतसर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया है जबकि अन्य शहरों में यह 100 से 200 के बीच है। वहीं चंडीगढ़ का AQI 200 से नीचे बना हुआ है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी।
बच्चों के प्रति अभी से एहतियात अपनाने की जरूरत
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों के प्रति अभी से एहतियात अपनाने की जरूरत है। सुबह व शाम को बच्चों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। इस मौसम में ठंड लगने से बुखार या अन्य बीमारियां व्यक्ति को अपनी चपटे में ले सकती है, इसलिए बचाव करना बेहद जरूरी है। बच्चों की छाती को गर्म रखने के लिए कपड़ों के नीचे वार्मर पहनना चाहिए। तापमान में अंतर होने के कारण लोग दोपहर के समय गर्म कपड़े उतार देते है और शाम को भी इसी तरह से कहीं निकल जाते हैं। इस तरह की लापरवाही बीमारियों को निमंत्रण देते हैं।