पंजाब में बड़े स्तर पर अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी List
Edited By Vatika,Updated: 03 Dec, 2024 04:10 PM
![punjab transfer posting](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_22_22_533948330transfer-ll.jpg)
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनकी सूची इस प्रकार है:-
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 43 अफसरों के तबादले कर दिए है। दरअसल, स्थानीय निकाय विभाग के 43 अफसरों के तबादले किए गए है। उक्त अधिकारियों को तत्काल नये स्थान पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। इनमें से कुछ अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि कई अधिकारियों का काम भी कम कर दिया गया है, जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनकी सूची इस प्रकार है:-
![PunjabKesari](https://static.jagbani.com/multimedia/15_49_491191458tra3-ll.jpg)
![PunjabKesari](https://static.jagbani.com/multimedia/15_50_051035812tra4-ll.jpg)