Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Aug, 2024 11:12 PM
5 महीने पहले थाना दरेसी के इलाके बाबा घौरी शाह दरगाह के निकट मुकुल व मौविष गैंग के बीच फायरिंग हुई थी, जिस कारण इलाके में काफी दहशत का माहौल बना था। तब पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दोनों पक्षों के करीब 15 बदमाशों के...
लुधियाना (तरुण) : 5 महीने पहले थाना दरेसी के इलाके बाबा घौरी शाह दरगाह के निकट मुकुल व मौविष गैंग के बीच फायरिंग हुई थी, जिस कारण इलाके में काफी दहशत का माहौल बना था। तब पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दोनों पक्षों के करीब 15 बदमाशों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस मुकुल व मौविष सहित 10 बदमाशों को काबू कर पहले ही जेल भेज चुकी है, जबकि मुकुल गैंग के एक बदमाश अमित गौरा निवासी दुगरी को रविवार के दिन काबू किया गया है।
थाना दरेसी प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि 5 महीने पहले मुकुल व मोविष गैंग के बीच बाबा घौरी शाह दरगाह के निकट गैंगवार हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई थी। पुलिस ने मुकुल व मोविष सहित करीब 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को उन्हें सूचना मिली कि मुकुल गैंग का एक सदस्य अमित गौरा इलाके की तरफ आ रहा है जो कि अदालत की ओर भगौड़ा घोषित है, जिसे पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को अदालत समक्ष पेश कर एक दिन का रमांड हासिल किया है। मुकुल के खिलाफ कई संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज है।
मुकुल ने कांस्टेबल पर चढाई थी कार
करीब एक साल पहले कपूर अस्पताल सब्जी मंडी के निकट मुकुल ने एक कांस्टेबल के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी। मुकुल कांस्टेबल को कई दूर तक घसीटता ले गया था। तब थाना कोतवाली के प्रभारी संजीव कपूर ने संगीन धाराओं के तहत आरोपी मुकुल ओर उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।