Edited By Urmila,Updated: 03 May, 2025 10:40 AM

फिरौती के एक मामले में एक अज्ञात व्यक्ति ने तड़कसार एक आढ़ती की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
तरनतारन (रमन): फिरौती के एक मामले में एक अज्ञात व्यक्ति ने तड़कसार एक आढ़ती की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पट्टी थाना पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसारजसवंत सिंह उर्फ बिट्टू (50) पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव दुबली जो अपने घर के पास ही गुरु नानक खेती स्टोर व आढ़त का कारोबार करता था। सुबह करीब साढ़े छह बजे अपनी आढ़त पर मौजूद था कि तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उसकी आढ़त में घुसकर काउंटर पर मौजूद जसवंत सिंह पर पिस्तौल से तीन गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया, उस समय जसवंत सिंह का भतीजा और गेहूं रखने आया एक जमींदार मौजूद था। जसवंत सिंह को एक गोली सिर में और दो गोलियां छाती में लगीं। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद पट्टी की ओर भाग गया। पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मृतक जसवंत सिंह से पहले भी कई बार फिरौती मांगी गई थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। जसविंदर सिंह की भी कोट बुड्ढा गांव में अपनी अलग आढ़ती करता था। फिलहाल घटना के बाद सदर पट्टी थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here