Edited By Kalash,Updated: 14 Apr, 2025 03:03 PM

बीती रात करीब 8 बजे तपा-ढिलवां रोड पर एक निजी स्कूल के पास बैसाखी मनाकर आ रहे दो रेहड़ी-मालकों को एक तेज रफ्तार बलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी
तपा मंडी (गर्ग,शाम): बीती रात करीब 8 बजे तपा-ढिलवां रोड पर एक निजी स्कूल के पास बैसाखी मनाकर आ रहे दो रेहड़ी-मालकों को एक तेज रफ्तार बलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे एक कुल्चा विक्रेता की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस संबंध में उपमंडलीय अस्पताल में एकत्रित लोगों ने बताया कि गत सायं गांव ढिलवां में बैसाखी मेला समाप्त होने के बाद राजू पुत्र राम सरूप जो कुल्चा विक्रेता है तथा पप्पू पुत्र रामलखन जो चूड़ी विक्रेता है, दोनों निवासी तपा मेले में विक्रेता के रूप में काम कर रहे थे। वे मेले से रात करीब आठ बजे तपा लौट रहे थे। जब वे एक निजी स्कूल के पास पहुंचे तो तपा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी, जिसे ताजोके निवासी मिंटू सिंह चला रहा था, भी घायल हो गई। रेहड़ी-मालकों के साथ हुई टक्कर के कारण रेहड़ी-मालक गंभीर रूप से घायल हो गए तथा रेहड़ी-मालकों का सामान दूर-दूर तक बिखर गया। घटना की सूचना मिलते ही मिनी सहारा क्लब के चालकों ने घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल तपा में भर्ती करवाया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बठिंडा के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन राजू की मौत हो गई। मृतक राजू अपने पीछे विकलांग पत्नी छोड़ गया है। इस संबंध में जब एडिशनल पुलिस स्टेशन चीफ रेणु परोचा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित अस्पताल में मिले हैं, जिनमें से राजू नाम के कुल्चा विक्रेता की मौत हो गई है। परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराए गए किसी भी बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस दुर्घटना में बौरो वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here