Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Dec, 2025 05:24 PM

नए साल के आगमन और उत्सव के माहौल के बीच साइबर अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए बरनाला के जिला पुलिस प्रमुख (एस.एस.पी.) मोहम्मद सरफराज आलम ने जिला वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी और एडवाइजरी जारी की है।
बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): नए साल के आगमन और उत्सव के माहौल के बीच साइबर अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए बरनाला के जिला पुलिस प्रमुख (एस.एस.पी.) मोहम्मद सरफराज आलम ने जिला वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी और एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों और विशेष अवसरों पर साइबर अपराधी लोगों की खुशी और उत्साह का फायदा उठाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाने की कोशिश करते हैं।
एस.एस.पी. मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी लिंक और लुभावने वीडियो तेजी से वायरल किए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "किसी भी अज्ञात स्रोत से आए लिंक पर क्लिक करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।
जैसे ही कोई व्यक्ति इन लिंक को खोलता है, उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप या कम्प्यूटर हैकर्स के नियंत्रण में जा सकता है।" उन्होंने विस्तार से बताया कि इन लिंक के जरिए डिवाइस में मौजूद निजी डेटा जैसे: निजी फोटो और वीडियो, महत्वपूर्ण दस्तावेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट, बैंकिंग एप्लीकेशंस इन सभी की चोरी हो सकती है। अपराधी डिवाइस को रिमोट कंट्रोल पर लेकर उसमें खतरनाक या जासूसी वाले ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
नए साल के मौके पर लोग अक्सर उपहारों और डिस्काऊंट की तलाश में रहते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए ठग ‘न्यू ईयर लकी ड्रॉ’, ‘फ्री मोबाइल गिफ्ट’, ‘कैश रिवॉर्ड’ और ‘भारी डिस्काऊंट’ जैसे झूठे वादे करते हैं।
उन्होंने विशेष तौर पर उल्लेख किया कि अपराधी के.वाई.सी. अपडेट करने, बैंक अकाऊंट बंद होने का डर दिखाने या किसी रिवॉर्ड पॉइंट के एक्सपायर होने का झांसा देकर लोगों को जाल में फंसाते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी बैंक या प्रतिष्ठित संस्थान कभी भी फोन पर आपसे पिन, ओ.टी.पी. या पासवर्ड नहीं मांगता।